महराजगंज टीकाकरण के दौरान एक गांव में पंचायत भवन पर एएनएम के साथ कुछ लोगों ने अभद्रता कर दी। एएनएम ने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को किसी तरह शांत कराया और पुलिस आरोपी को थाने ले गई। एएनएम ने शिकायत कर कार्रवाई की मांग की।
शनिवार को श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के एक गांव में पंचायत भवन पर टीकाकरण किया जा रहा था। इसी दौरान एक व्यक्ति आया और एएनएम को अपशब्द बोलने लगा। आरोप है कि उस व्यक्ति ने कहा कि मैं प्रधान प्रतिनिधि हूं, पंचायत भवन मेरा है। तुम लोग यहां से भाग जाओ नहीं तो बहुत बुरा हो जाएगा।एएनएम ने बताया कि उसी गांव में मेरी तैनाती है, जब भी मैं गांव में जाती हूं तो उक्त व्यक्ति की ओर से अपशब्द बोला जाता है। पूर्व में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान भी उसके द्वारा बदसलूकी की गई थी, तब भी पुलिस आई तो आरोपी फरार हो गया था। शिकायत करने के बाद मेरे ऊपर समझौते के लिए दबाव डाला जा रहा है।
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है जांच कर कार्रवाई की जायेगी।