आबादी सखनी भटहट गोरखपुर।भटहट ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत आबादी सखनी प्रधान उदय चन्द के सहयोग से पंचायत भवन पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजन किया गया।जिसमें गोरखपुर के चिकित्सक विशेषज्ञ द्वारा कैंसर, यूरो,जनरल मेडिसिन,महिला रोग, एंव हड्डी रोग बीमारियों से सम्बन्धी लोंगो का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें उचित परामर्श एंव दवाए वितरित किया गया। सिनर्जी सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल एंड कैंसर इंस्टीट्यूट के मार्केटिंग हेड अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि यह निःशुल्क जांच शिविर सिनर्जी सुपर स्पेशलिटी के द्वारा आयोजित किया गया है।जिसकी शिविर में 220 से ज्यादा लोंगो ने शिविर में रजिस्ट्रेशन कराया।और चिकित्सकों द्वारा उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर उनको उचित परामर्श देते हुए उन्हें दवा भी उपलब्ध कराई गई। जिसमें सिनर्जी सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल गोरखपुर से आए हुए डॉ0 आलोक तिवारी सर्जिकल कैंसर, डॉ0 सौरभ मिश्रा मेडिकल अंकोलजिस्ट, डॉ इला तिवारी स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ अंजली जैन गाइनी अंकोलजिस्ट, डॉ0 साक्षी मिश्रा मेडिसिन स्त्री रोग विशेषज्ञ,डॉ0 आरिफ जनरल, डॉ गौरव जी , डॉ0 हर्षित मिश्रा फिजिशियन, डॉ प्रतीक कुमार हड्डी रोग, एंव डॉ0 रोहित सिंह यूरोलॉजिस्ट के द्वारा लोंगो को स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें उचित परामर्श दिया गया। इंसिट्यूट के एरिया मैनेजर अरविंद त्रिपाठी और प्रियव्रत पांडे की मौजूदगी में राजमंगल पासवान, गीता, अंचल, वसीम भीम यादव ने शिविर में आए लोंगो की जांच कर दवा वितरित किया गया। शिविर में सन्तोष,राजेन्द्र शर्मा,ओमप्रकाश, झिनकू, लालबहादुर, इरफान,अतहर, समा, रामनरेश,सरवन, साधु, राजेन्द्र गुप्ता, हरि, किष्मति देवी, अजय गुप्ता,रामनेवास,बबलू सहित सैकड़ो लोंगो ने शिविर का लाभ उठाया।इस मौके पर अर्जुन रामावती अकीला जूही ज्योति मानवी मनुमानीशा पद्मावती उदय चन्द जी अपने प्रतिनिधि के साथ उपस्थित रहेl