ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक पर कमरे में बंद कर धमकाने का लगया आरोप
परतावल महराजगंज।परतावल ब्लाक के मोहद्दीनपुर बनकटिया में विदेश में रहने वाले एक व्यक्ति के खाते में मनरेगा मजदुरी भेज दिया गया। गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य इंद्रासन शर्मा ने इसकी शिकायत खंड विकास अधिकारी से की। बीडीओ ने मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम का गठन किया है। शिकायत से बौखलाए ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक ने शिकायतकर्ता की हत्या कराने की धमकी दे डाली। जिससे शिकायतकर्ता की तबियत खराब हो गई। चार दिन तक मेडिकल कॉलेज के आइसीयू में उसे भर्ती कराया गया।
शिकायतकर्ता के अनुसार ग्राम सभा में मनरेगा योजना के तहत कराए गए कार्य में हिरामन पुत्र जोखन के खाते में मनरेगा मजदुरी भेजा गया है। जबकि वह एक वर्ष पहले से विदेश में है। बीते आठ मई को क्षेत्र पंचायत सदस्य इंद्रासन शर्मा ने शिकायत किया ।आरोप है कि दस मई को परतावल ब्लाक परिसर में स्थित ग्राम सचिव के कमरे में शिकायतकर्ता को बंद करके ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक ने मामले में सुलह समझौता करने का दबाव बनाया। जब उसने इंकार कर दिया तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। उनके धमकाने के वजह से इंद्रासन शर्मा की तबियत खराब हो गई। परिजन उसे लेकर सीएचसी परतावल पहुंचे जहां हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उसे मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया।
वहीं ग्राम प्रधान राजेश व रोजगार सेवक मनोज सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता ने जो आरोप लगाया है वह बेबुनियाद है।