गोरखपुर।लोगों ने नववर्ष का आगाज मंदिरों में पूजा अर्चना के साथ शुरू की।सोमवार को अहले सुबह से ही जहां एक ओर लोग सपरिवार मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए रवाना हुए,तो वहीं दूसरी ओर युवाओं के समूह ने अपने पसंदीदा स्थान पहुंचकर पिकनिक मनाया। वर्ष 2023 को विदा करने के बाद शहरवासियों ने वर्ष 2024 का स्वागत पूरे उत्साह के साथ किया।साल के पहले दिन कड़ाके की ठंड के बावजूद नववर्ष का उल्लास चरम पर दिखा। युवाओं के उमंग और उल्लास की गर्मी ठंड पर भारी पड़ी।शहर के सभी प्रमुख स्थलों और पार्कों में नववर्ष मनाने के लिए लाखों की भीड़ उमड़ी। लोगों ने खूब उठाया नौकायन का आनंद सर्वाधिक उत्साह रामगढ़ताल के किनारे देखने को मिला।जेटी पर इस कदर भीड़ थी कि तिल रखने तक की जगह नजर नहीं आ रही थी। साल के पहले दिन पूरा आनंद लेने के लिए लोग बेताब दिख रहे थे। कोई नौकायन का लुत्फ उठा रहा था तो कोई क्रूज,खानपान की सामग्री के साथ ताल की छटा निहार रहा था। यह सिलसिला सुबह से शुरू हुआ तो देर शाम तक चलता रहा। पार्कों में भी बड़ी संख्या में उमड़े लोग
जो लोग रामगढ़ताल नहीं पहुंच सके,उन्होंने नववर्ष का पहला दिन मनाने के लिए आसपास के पार्कों को चुना।इसके चलते अंबेडकर पार्क, विंध्यवासिनी पार्क, लालडिग्गी पार्क जैसे पार्कों में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। लोगों ने पार्कों में पूरा दिन बताया।बहुत से लोग घर से भोजन व नाश्ता लेकर आए थे। उन्होंने इसका लुत्फ समूह में उठाकर नववर्ष की शुरुआत को यादगार बनाया।बच्चों ने खानपान का मजा लेने के साथ-साथ झूला झूलने का आनंद भी लिया।गोलघर में लोगों की खूब भीड़ रही। फूल व गुलदस्ता भेंट कर लोग अपने प्रिय लोगों को बधाई और शुभकामना देते रहे। बहुत से लोगाें ने माल में खरीदारी करके और फिल्म देखकर नये वर्ष का पहला दिन मनाया। *हजार से अधिक लोगों ने देखी नक्षत्रों की दुनिया* बहुत से लोगों ने नववर्ष के पहले दिन वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला में गुजारा। उन्होंने नक्षत्रों की दुनिया तो देखी ही,परिसर में पिकनिक के लिए भी काफी देर तक रुके रहे।एजुकेटर वैज्ञानिक अमरपाल सिंह ने बताया कि आमतौर पर तीन शो चलाने का नियम है लेकिन दर्शकों की संख्या को देखते हुए सोमवार को काफी शो चलाए गए,जिसमें हजार से अधिक लोगों ने नक्षत्रों की दुनिया देखी।सोमवार को नववर्ष के उत्साह का रंग हर आयु वर्ग लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा था। युवा वर्ग अपने-अपने ढंग से नववर्ष का आंनद उठाने को खासा उत्साहित दिखे। सुरक्षा व्यवस्था की चाक-चौबंद व्यवस्था वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पूरे जिले के प्रमुख पिकनिक स्थलों एवं आवाजाही करने वाले मार्गो में सोमवार सुबह से ही पुलिस जवान,पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी मुस्तैद दिखे।