गुरुकुल स्कूल में हुआ वार्षिकोत्सव एवं विदाई समारोह आयोजित
कठूमर।दिनेश लेखी। उपखंड मुख्यालय पर गुरुकुल उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को वार्षिकोत्सव एवं विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरीश पाराशर ने की तथा विशिष्ट अतिथि कैलाश पाराशर रहे।
प्रधानाचार्य कुलदीप पाराशर ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। वही विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा प्रतिभावान छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण किए गए।
इस मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य कुलदीप पाराशर, प्रबंधक विष्णु पाराशर, संरक्षक प्रदीप पाराशर, दरोगा चौधरी ,संजय शर्मा, चंद्रकांत शर्मा, विजेंद्र गुर्जर, महेश शर्मा, हेम सिंह डागुर, हरिओम शर्मा ,बनय सिंह, मोहन नेता, पीतम प्रजापत, एवं भीम सिंह, अंकुर, रामेश्वर, गिरीश, संजय, श्याम सुंदर सैनी तथा समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।