- गुरु पूर्णिमा के अवसर पर संस्कृत विद्यालय में हुआ कार्यक्रम
महराजगंज जौनपुर क्षेत्र के कोल गांव में स्थित श्री उमा महेश्वर संस्कृत महाविद्यालय में आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विगत वर्षों की भांति आवासीय छात्रों का यज्ञोपवीत संस्कार विघालय के प्राचार्य डॉ ज्ञान प्रकाश मिश्र के द्वारा संपन्न कराया गया जहां उन्होंने बताया कि हमारे विघालय में दूर-दूर से छात्र कर्मकांड, व्याकरण और ज्योतिष पढ़ने के लिए आते हैं। जहां नए आवासीय छात्रों का हर वर्ष यज्ञोपवीत कराया जाता है। आज गुरु पूर्णिमा के दिन पांच छात्रों का यज्ञोपवीत संस्कार संपन्न कराया गया वहीं प्राचार्य द्वारा बताया गया कि संस्कार से छात्रों के अंदर ब्रह्मचर्य व्रत का पालन करने की शुरुआत होती है तथा आज के वातावरण में अपने आचरण को सही रख कर सिर्फ शिक्षा और अपने पठन-पाठन पर ध्यान केंद्रित करते हुए माता-पिता और गुरु की सेवा करते हुए समाज में अच्छे आचरण से विद्यार्थी जीवन का पालन करना चाहिए तथा चोरी डकैती किसी भी प्रकार के गलत आचरण का हमें कदापि प्रयोग नहीं करना है। यह सारी बातें छात्रों को बताया अंत में हवन आरती हुई तथा प्रसाद का वितरण किया गया इस मौके पर विद्यालय के संस्थापक पूर्व प्रधानाचार्य पं. राज नारायण मिश्र उपस्थित रहे तथा विद्यालय के अध्यापक गण में अमित पाण्डेय, रमाशंकर मिश्रा, उपदेश मिश्रा तथा क्षेत्रीय जन मे ज्योतिषी पं. हरिश्चंद्र द्विवेदी,जटाशंकर दुबे दिनेश मिश्रा, दुर्गेश मिश्र,मनोज तिवारी, दयाशंकर दुबे, बलराम पाण्डेय उपस्थित रहे।