रिपोर्ट हिमांशु यादव
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू हो गई है, लेकिन अभी तक न तो उड़ाका दल का गठन किया गया है और न उत्तर पुस्तिकाएं जमा कराने के लिए संकलन केंद्र (नोडल केंद्र) बनाए गए हैं। जिलेवार एडेड काॅलेजों को नोडल केंद्र बनाया जाना है। परीक्षा की निगरानी के लिए गाजीपुर और जौनपुर में उड़ाका दल की दो-दो टीमों का गठन किया जाता था। इसके अलावा विश्वविद्यालय का केंद्रीय उड़ाका दल भी परीक्षा की निगरानी करता है।
इस बार सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू करा दी गई हैं लेकिन अभी तक परीक्षा संचालन समिति ने उड़ाका दल का गठन ही नहीं किया है। संबद्ध महाविद्यालयों में स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षाएं एक साथ हो रही हैं। गाजीपुर और जौनपुर के 573 महाविद्यालयों की परीक्षाएं 15 अप्रैल से शुरू हो गई हैं, जो 14 मई तक चलेंगी। इसके लिए कुल 355 केंद्र बनाएं गए हैं। गाजीपुर में 198, जौनपुर में 156 केंद्र और प्रयागराज के एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है।