गोरखपुर।स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत बेघर, गरीब, निराश्रित, असहाय लोगो को शीत ऋतृ के दृष्टिगत पात्र व्यक्तियों को कम्बल वितरित किये जाने हेतु नगर निगम, गोरखपुर के द्वारा कार्यवाही की जा रही है। सभी वार्डो के सफाई सुपरवाइजरों को निर्देशित किया गया है, कि वार्ड के पार्षद के सहयोग से उचित पात्र व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए कम्बल वितरण में सहयोग करे। नगर निगम, गोरखपुर द्वारा बेघर निराश्रित व्यक्तियों के लिए वितरित किये जाने वाले कम्बल की व्यवस्था की गयी है। इसी के साथ यह भी देखा जाएगा कि कोई भी बेघर व्यक्ति खुले में न सोये बल्कि उसे निकटतम रैनबसेरे में भेजा जाए। शीत ऋतु एवं आगामी मकर संक्रान्ति मेंले में आने वाले श्रद्वालुओं के रात्रि विश्राम के लिए महानगर के समस्त रैन बसेरों की साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाए ठीक करा लेने का आदेश सम्बन्धित रैन बसेरो के संचालको एवं सम्बन्धित अवर अभियन्ताओं को दिया जा चुका है। साथ ही रैन बसेरों मे पर्याप्त मात्रा में गद्दे, चद्दर एवं कम्बल की व्यवस्था भी की गयी है। रैन बसेरों मेें बने शौचालय एवं स्नानगृह की नियमित सफाई का कार्य कराते हुए हाथ धोने के लिए साबुन, शीशा, डस्टबिन आदि की भी पर्याप्त व्यवस्था किये जाने का निर्देश दिया गया है। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल नें समस्त अधिकारियो एवं सम्बन्धित रैन बसेरा संचालको को निर्देशित किया है कि कोई भी व्यक्ति खुले न सोये, यदि ऐसा कोई व्यक्ति मिलता है, तो उसे निकटतम रैन बसेरे भेजे ताकि बेघर एवं यात्रीगण आदि सुरक्षित रात्रि विश्राम कर सके। यहा यह भी जनहित में बताया जाना आवश्यक है कि संचालको के द्वारा रैनबसेरे की यह व्यवस्था जनहित में की जाती है, जो पूर्णत निशुल्क है, इसके लिए किसी को भी धन आदि न देवे। कई स्थलों पर महिलाओ के रात्रि विश्राम के लिए अलग से व्यवस्था है। इसी के साथ यदि कोई ऐसा व्यक्ति मिलता है, जिनके पास कपडे आदि न हो को निकटतम अथवा सिविल लाइन स्थित 3आर सेन्टरों से कपडे, जूते आदि लेने के लिए प्रोत्साहित करें, ताकि गरीब एवं बेसहारा व्यक्तियों को रहने और कपडे आदि की व्यवस्था मिल सके। सभी रैन बसेरा संचालकों को निर्देशित किया जाता है कि वह अपने सम्बन्धित अवर अभियन्ता से समन्वय स्थापित कर रैन बसेरों की व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखे और रैन बसेरो के पास अलाव की भी व्यवस्था बनाये रखने में अवर अभियन्ताओं का सहयोग प्राप्त करें।