- टेलीफोन का तार चोरी कर ई-रिक्शा पर रख रहे थे चोर
महराजगंज। श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र में इन दिनों चोर सक्रिय हैं। स्थानीय पुलिस अभी परतावल बाजार में हुए बाइक चोरी करने वालों का सुराग भी नहीं लगा पाई थी कि सुरक्षित माने जाने वाली सिंचाई विभाग की कॉलोनी में वृहस्पतिवार की रात लगभग 7:30 बजे कुछ युवक टेलीफोन का तार व अन्य लोहे का सामान चोरी कर रहे थे। चौकीदार की सक्रियता से एक चोर को पकड़ लिया गया। चोरी का सामान ई-रिक्शा में रखा जा रहा था, उसे भी पकड़ लिया गया। चौकीदार ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ई-रिक्शा समेत चोर को हिरासत में ले लिया है।
श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के परतावल कप्तानगंज मार्ग पर स्थित सिंचाई विभाग के कालोनी में वृहस्पतिवार की रात लगभग 7:30 बजे कुछ युवक चोरी कर रहे थे। कालोनी के चहारदीवारी के पीछे नगरौली रोड पर एक ई-रिक्शा खड़ा कर चोर उसमें चोरी किया हुआ सामान रख रहे थे। जब इसकी भनक कालोनी के चौकीदार रमेश को लगी तो वह शोर शराबा मचाते हुए उनका पीछा करना शुरू कर दिया। चहारदीवारी के पीछे भागते हुए एक युवक को चौकीदार ने पकड़ लिया। चौकीदार ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पकड़े गए चोर व ई-रिक्शा को अपने कब्जे में ले लिया।
इस सम्बन्ध में चौकी प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर नहीं मिली है । तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जायेगी,सिंचाई विभाग के जिलेदार संजीव सिंह ने बताया मामले की जानकारी मुझे नहीं है अभी पता चला है मामले में तहरीर रजिस्ट्री के माध्यम से श्यामदेउरवा पुलिस को दी जाएगी।