परतावल 7 फरवरी। उत्तर प्रदेश खेल महोत्सव- 2023 के तत्वाधान में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा की तैयारी महाराजगंज में जोरो शोरो पर है उसी क्रम में भाजपा युवा नेता प्रेमशंकर उर्फ निर्भय सिंह ने पनियरा विधानसभा क्षेत्र के श्यामदेउरवा में ‘ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ मिनी स्टेडियम’ में होने वाले आगामी सांसद खेल स्पर्धा कार्यक्रम के अंतर्गत बन रहे सभी खेलों के अलग-अलग अखाड़े और पिच का निरीक्षण करते हुए सबको दिशा निर्देशित किया। कहा कि प्रतिभागियों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए।
युवा नेता निर्भय सिंह ने इस अवसर पर बताया कि आज आखिरी दिन है रजिस्ट्रेशन कराने का कल दिनांक 8 फरवरी को प्रातः 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक रजिस्ट्रेशन फॉर्म कलेक्ट किया जाएगा। जिन्हे भी रजिस्ट्रेशन करवाना है वे सीधे स्टेडियम पहुंचे या विधायक मीडिया प्रभारी मेरे सहयोगी कौशल श्रीवास्तव से संपर्क करें ताकि कोई खिलाड़ी प्रतिभाग करने से छूट न जाए। देश व प्रदेश में हर युवा के मन में खेल के प्रति भाव पैदा हो, इस विश्वास के साथ प्रत्येक सांसद अपने-अपने संसदीय क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों की मदद से खेल महाकुम्भ के साथ जुड़कर इस आयोजन को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं।
वहीं विधायक मीडिया प्रभारी कौशल श्रीवास्तव ने कहा कि आज जब महाराजगंज के सभी विधानसभा में सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन हो रहा है, यहां भाग ले रहे खिलाड़ी आगे चलकर अपने गाँव ,जनपद ,प्रदेश व देश का मान बढ़ाएंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन प्रमाण पत्र दिया जाएगा जो काफ़ी लाभप्रद होगी।
इस दौरान वहां इस खेल में अध्यक्षता कर रहे कृष्णमुरारी सिंह, दिलीप पटेल, ग्राम प्रधान जनार्दन यादव, ग्राम प्रधान राजकुमार सिंह, मनीष कन्नौजिया, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अंगद गुप्ता, राजन यादव, बागेश कसौधन, एडीओ पंचायत सहित तमाम लोग रहे।