रणजीत जीनगर की रिपोर्ट
जोधपुर:- राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय जोधपुर द्वारा राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन चौपासनी जोधपुर में किया जा रहा है बाबू सिंह राजपुरोहित सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट ने बताया कि इस शिविर में 101 स्काउट गाइड विभिन्न प्रकार की स्काउट गाइड कलाओं का पायनियरिंग ऐस्टीमेशन लेसिंग प्राथमिक सहायता मैपिंग सिगनलिंग कंपास और एडवेंचर गतिविधियों का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं निशु कवर सीओ गाइड के नेतृत्व में आज योग गुरु श्री *भगवान राम* जी के द्वारा योग करवाये गए ।
जिसमें विभिन्न प्रकार के प्राणायाम आसन आदि की जानकारी प्रदान की गई ,
सभी स्काउट व गाइड को योग व स्वस्थ जीवन के बारे में जानकारी प्रदान की गई इस तरह से प्रत्येक व स्वस्थ शरीर के साथ स्वस्थ मन निवास करता है।
और प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में नियमित योग करना बहुत आवश्यक है, इस तरह से स्काउट एंड गाइड सूर्य नमस्कार और योग करवाकर योग के प्रति जागरूक किया गया, इस अवसर पर श्रीमती अरुणा सोलंकी माला शेखावत महेन्द्र सिंह, शशि शर्मा , स्वाती सिंह
सीओ स्काउट छतर सिंह व सीओ गाइड निशु कंवर इत्यादि उपस्थित थे इस शिविर को सफल बनाने में सेवा के रूप में राष्ट्रपति अवार्ड पाठ्यक्रम के तहत जीतू, खुशी और नीलम अपनी महती भूमिका अदा कर रही है।