महराजगंज जौनपुर क्षेत्र के लमहन गांव में चल रही संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ प्रयागराज की धरती से पधारे यशोदा नंदन जी महराज द्वारा पंचम दिवस की कथा कपिल अवतार एवं सती प्रसंग ध्रुव चरित्र बड़े ही मार्मिक ढंग से भक्तों को सुनाया गया कहा कि अपने जीवन में सुख आए या दुख यह अपने कर्मों पर आधारित है एवं सभी अपने-अपने स्वभाव से विवश हैं। तथा भजन के माध्यम से सभी को ताली बजाने पर महराज ने मजबूर कर दिया वही पत्रकार अमित पाण्डेय पत्रकार ओम प्रकाश सेठ एवं ग्राम प्रधान द्वारा महराज को माल्यार्पण करते हुए अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया तथा कथा का श्रवण करने पहुंचे ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी जिसमें ब्लाक अध्यक्ष श्याम मिश्रा, अमरपाल तिवारी, भैया लाल उपाध्याय मुख्य यजमान पं. रामहित मिश्र द्वारा अंत में भागवत भगवान की आरती की गई और प्रसाद का वितरण किया गया! आए हुए आगंतुकों का युवा भाजपा नेता आनंद मिश्र ने स्वागत किया इस मौके पर स्वामी घनश्याम जी महराज, डॉ उमेश, रंजीत मिश्रा, सर्वजीत मिश्र, राधेश्याम मिश्रा, उत्तम कुमार, स्वामीनाथ, नीरज कुमार, सुनील, मुरारी, कृष्णकांत, शुभम, सत्यम, मदन, अश्विनी, अमरीश, अभिषेक आदि लोगों उपस्थित रहे।