विपिन बिहारी शर्मा की रिपोर्ट
महराजगंज। दिनांक 31मई 2023को विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल के उप केंद्र बसहिया बुजुर्ग में मनाया गया जिसकी मानिटरिंग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल के अधीक्षक डॉ राजेश त्रिवेदी ने किया।
माहवारी स्वच्छता अभियान के दौरान निम्न गतिविधियां आयोजित की गई। जिसमें किशोरियों को विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।
1- माहवारी चक्र का महत्व, एवं माहवारी के दौरान स्वच्छता के माध्यम से जागरूकता।
2- माहवारी के दौरान व्यायाम के फायदे बिंदु पर लड़कियों के साथ बैठक।
3- सैनिटरी नैपकिंस का उपयोग तथा सूती कपड़े का उपयोग करने पर बल दिया गया ।
4- उपयोग किए गए सेनेटरी नैपकिन या सूती कपड़े का निपटारा कैसे किया जाए बिंदु पर चर्चा।
इस अवसर पर काउंसलर अनिरुद्ध गुप्ता ने आरटीआई एवं यस टीआई के बारे में विधिवत चर्चा किए तथा बच्चों को आयरन की गोली हमेशा लेते रहने के लिए जागरूक किए तथा सैनिटरी नैपकिंस का वितरण किशोरियों में किया गया इस अवसर पर आशा प्रतिमा एएनएम श्रीमती रीता सिंह एवं रीता गुप्ता तथा किशोर किशोरिया उपस्थित रहे।