गोरखपुर।11 अगस्त को रक्षा बंधन एवं आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम को मॉल में शसस्त्र सीमा बल एसएसबी के जवानों के म्यूजिकल बैंड ने आज़ादी की मधुर धुन बजा कर समा बांध दिया जिससे मॉल में उपस्थित सभी लोग झूमने लगे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसएसबी के डीआईजी राजेश लांबा थे। म्यूजिकल बैंड के कार्यक्रम के उपरांत मॉल के मैनेजिंग डायरेक्टर के साथ मिलकर राजेश लांबा ने पौधा रोपड़ भी किया और मुख्यमंत्री योगी के आजादी का अमृत महोत्सव मुहिम के अंतर्गत ’हर घर तिरंगा, हर घर झंडा’ को घर घर पहुंचाने के लिए जनता से आह्वान किया। इस हर घर झंडा कार्यक्रम के तहत मॉल मैनेजमेंट ने मॉल में आने वाले प्रत्येक व्यक्तियों को झंडा वितरित कर जागरूक किया। इसके उपरान्त मॉल में कार्यरत महिला पिंक सिक्योरिटी कर्मियों ने शसस्त्र सीमा बल के सभी जवानों को राखी भी बांधी।