गोरखपुर ग्राम रघुनाथपुर में ग्राम प्रधान दुर्गावती देवी के उपर 10 जुलाई शाम 7:30 बजे सहजनवा थाने का हिस्ट्रीशीटर 32 मुकदमे का अपराधी महिला ग्राम प्रधान दुर्गावती देवी पत्नी राम पाल गुप्ता निवासी ग्राम रघुनाथपुर पर जानलेवा हमला करने वाला मुख्य अभियुक्त संजय को पुलिस, स्वाट एवं सर्विलांस की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना के 24 घंटे के अंदर नामित मुख्य अभियुक्त संजय को गिरफ्तार कर लिया घटना में प्रयुक्त वाहन व तमंचा की बरामदगी करने में सफलता प्राप्त किया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि कल 10 जुलाई को साय कालीन 7:30 बजे के आसपास रघुनाथपुर ग्राम प्रधान दुर्गावती देवी को भाड़े के शूटर संजय उर्फ संजू यादव अपने अन्य तीन साथियों के साथ ग्राम प्रधान के दरवाजे पर चढ़कर जान मारने की नीयत से फायर कर दिया था ग्राम वासियों ने जब हमलावरों को दौड़ा लिया तब हमलावरों ने फायर करते हुए भाग गए घटना की जानकारी होते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर अपने वरिष्ठ अधिकारी डीआईजी गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर जे रविंद्र गौर के साथ ग्राम रघुनाथपुर मेडिकल कॉलेज पहुंच कर महिला ग्राम प्रधान का हालचाल लिया था या महिला की स्थिति सामान्य थी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एहतियातन रघुनाथपुर में सुरक्षा के दृष्टि पुलिस तैनात कर दी थी। एसएसपी ने बताया कि रघुनाथपुर ग्राम परफारमेंस ग्राउंड में आया हुआ है वहां विकास कार्यों हेतु कार्य कराने के लिए 9 करोड़ के आसपास धनराशि शासन द्वारा अवमुक्त हुआ है 90 लाख रुपए पूर्व प्रधान कमीशन के तौर पर मांग किया और पूर्व प्रधान को लगा कि यह परफारमेंस ग्रांड का पैसा हमारे कार्यकाल द्वारा पास कराने के बाद वर्तमान कार्यकाल में अवमुक्त हुआ इसका लाभ हमको ना मिल कर वर्तमान प्रधान को मिल रहा है इसलिए वर्तमान प्रधान को रास्ते से हटा देने पर परफारमेंस ग्राउंड पर आए हुए 9 करोड रुपए सरकारी खजाने में जमा हो जाएगा पुनः प्रधानी का चुनाव होने के बाद ही वह पैसा अवमुक्त होगा जिसकी नियत से पूर्व प्रधान ने वर्तमान ग्राम प्रधान को जान से मारने के लिये तीन लाख रुपये में संजय उर्फ संजू यादव से सौदा तय कर लिया और संजय यादव को 50,000 पेशगी के तौर पर दे दिया प्रत्यक्षदर्शियों व वादी के अनुसार घटना में 4 लोग सम्मिलित थे अभियुक्त संजय उर्फ संजू के अनुसार घटना में 3 लोग पप्पू संजय संजू व तीन अज्ञात लोग सम्मिलित थे। बचे अभियुक्तों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।