गोरखपुर। सूर्यकुण्ड धाम जीर्णोद्धार समिति के तत्वावधान में सूर्यकुण्ड धाम सरोवर पर विहिप के विभाग मन्त्री ने 360वीं साप्ताहिक गंगा आरती की। विश्व हिंदू परिषद के नव नियुक्त विभाग मन्त्री शीतल कुमार मिश्रा के आगमन पर समिति के मीडिया प्रभारी अजीत जैन ने धाम परिसर पर स्वागत किया। प्रातः में स्वयंसेवकों द्वारा परिसर के सभी छोटे बड़े मंदिरों को साफ सफाई किया गया। आरती के क्रम में विहिप के विभाग मन्त्री शीतल कुमार मिश्रा सपत्नी अंशु त्रिपाठी समेत मुख्य मंदिर में भगवान लक्ष्मी नारायण की पूजन अर्चन किया गया। उसके बाद शुरू हुआ मां गंगा की पावन आरती। सबसे पहले गणेश वंदना, हनुमान चालीसा पाठ के बाद शुरू हुआ मां गंगा की आरती। हर हर महादेव की जय घोष पूरे प्रांगण में गूंज रहे थे। माहौल पूरी तरह से भक्तिमय हो उठा। वैदिक मंत्रोचार के बीच घंट घड़ियाल गूंज रहे थे। विगत कई वर्षों से चल रही महाआरती के क्रम में गुरुवार को 360वीं गंगा आरती की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होकर अपनी आस्था व श्रद्धा निवेदित की। कार्यक्रम का संचालन समरेन्दू सिंह के किया। इस अवसर पर विहिप के विभाग मन्त्री शीतल कुमार मिश्रा ने कहा की सूर्यकुण्ड धाम जीर्णोद्धार समिति द्वारा किए जा रहे प्रयास बहुत सराहनीय है। प्रदेश सरकार से इस धाम परिसर को अच्छी पहचान दिलाने के लिए प्रयास करूंगा। यह गंगा आरती जो कि काशी और प्रयाग के बाद सूर्यकुण्ड धाम को एक विशेष पहचान के लिए अग्रसर हो रही है। उन्होंने कहा हमारी संस्कृति में हमेशा विश्व के कल्याण के लिए ही काम किया है हम सभी आरती में उद्घोष लगाते हैं कि धर्म की जय हो अधर्म का नाश हो प्राणियों में सद्भावना हो विश्व का कल्याण हो यह हमारी पहचान रही है कि हम सभी ने हमेशा संपूर्ण भारत ही नहीं संपूर्ण विश्व के लिए कल्याणकारी कार्य किए हैं हम सभी ने देश में आतंकियों को भी सम्मान पूर्वक स्थान दिया है इसका परिणाम रहा कि हम हजारों सालों तक गुलाम रहे किंतु अब समय दूसरा आ चुका है हिंदू संस्कृति और समाज का सम्मान अब पूरे विश्व में धीरे-धीरे बढ़ रहा है छोटे-छोटे कार्यक्रमों और आयोजनों से अपनी धर्म और संस्कृति का प्रचार और संरक्षण होता रहता है।