गोरखपुर।भटहट कस्बे के व्यापारी ऋषि गुप्ता के यहां चल रही संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा वाचक प0 अरुण शास्त्री महराज के द्वारा कथा के अन्तिम दिन कथा व्यास ने कहा प्रभु से बढ़कर कोई और सुख और सम्पदा नही है।भागवत कथा का श्रवण करने वालों का सदैव कल्याण होता हैं। मनुष्य जीवन विषय वस्तु को भोगने के लिए नही मिला है। लेकिन आज का मानव भक्ति को छोड़ विषय वस्तु को भोगने में लगा हुआ है। वही कथा में कृष्ण और सुदामा के मित्रता की कथा सुनाते हुए कहा कि जब सुदामा के ऊपर विप्पति आई तो उनकी पत्नी सुशीला ने सुदामा के मित्र कृष्ण से मिलने के लिए भेजा।कृष्ण और सुदामा की कथा प0 अरुण शास्त्री के द्वारा सुनाई गई।कथा के अंत मे आरती और प्रसाद का वितरण हुआ।कथा के दौरान पहुँचे शक्ति सेना के संयोजक पंकज मोदनवाल के द्वारा भगवान राम की स्मृति देकर कथा वाचक का सम्मान करते हुए कथावाचक से आशीर्वाद प्राप्त किया।इस मौके पर शनि सिंह,अखिलेश मोदनवाल,सौरभ विश्वकर्मा, रामु गुप्ता,पवन गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।