हिमांशु यादव की रिपोर्ट
जौनपुर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ के निर्देशन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विगत चुनाव में कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर चल रहे मतदाता जागरूकता अभियान की कड़ी में आज 366 जौनपुर विधानसभा के प्राथमिक विद्यालय उड़ली बूथ पर चुनावी पाठशाला आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक किया गया। इस अवसर पर लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी शाहगंज अमरदीप जायसवाल ने लोगों को लोकतंत्र के महापर्व के महत्व को बताते हुए कहा कि संविधान ने हमें वोट देने का अधिकार प्रदान किया है, हम इस अधिकार का सम्मान करें और अपनी जिम्मेदारी व अपना कर्तव्य निभाते हुए लोकसभा चुनाव 2024 में अपने मतदान केंद्र पर उपस्थित होकर अपना मतदान ज़रुर करें।
उन्होंने कहा कि सभी पदाभीहित अधिकारी अपने विद्यालय में आयोजित होने वाली अभिभावक शिक्षक संघ बैठक, मतदाता उन्मुखीकरण बैठक में भी लोगों को स्वयं मतदान करने तथा अपने परिवार और आसपास के लोगों को भी मतदान करने के लिए जागरूक व प्रेरित करें।