गाजीपुर।तहसील जखनियां स्थित आज दिनांक 15/ 11 / 2021 को पी जी कालेज भुड़कुड़ा के सभागार में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गाजीपुर और महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वावधान में बिरसा मुंडा की जयन्ती को अनुसूचित गौरव दिवस के रुप में मनाया गया और बिरसा मुंडा की जीवनी पर आधारित एक वैचारिक गोष्ठी का आयोजन किया गया! कार्यक्रम का प्रारंभ बिरसा मुंडा और स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया गया! कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रदेश सचिव और काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की शोध छात्रा कु. साक्षी और विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गाजीपुर के अध्यक्ष श्री रत्नेश जी के साथ ही महाविद्यालय के प्राचार्य डां. सर्वेश्वर प्रताप सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता किया!! साथ ही महाविद्यालय के छात्रों एवं छात्राओं ने कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता किया! मुख्य अतिथि कु. साक्षी ने अपने संबोधन में बिरसा मुंडा की वीरता और समाज के प्रति त्याग बलिदान के विभिन्न पहलुओं को छात्रों और छात्राओं के समक्ष विस्तार पूर्वक रेखांकित किया! रत्नेश जी सहित राष्ट्रीय सेवा योजना की महाविद्यालय इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डा ब्रजेश कुमार सिंह, अश्विनी सिंह दीक्षित, संजय सिंह आदि लोगों ने अपने संबोधन में बिरसा मुंडा के समाज के प्रति त्याग, बलिदान और वीरता की विस्तार पूर्वक चर्चा किया! अन्त में महाविद्यालय के प्राचार्य डा सर्वेश्वर प्रताप सिंह ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में बिरसा मुंडा के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए मुख्य अतिथि , विशिष्ट अतिथि सहित उपस्थित महाविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी और छात्र छात्राओं के प्रति आभार ब्यक्त किया! कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार के डा संजय कुमार, डा धनन्जय सिंह, डा सर्वानंद सिंह, अश्विनी सिंह दीक्षित, संजय सिंह, शेखावत अली, राजेन्द्र यादव, हेमराज सिंह, सिद्धार्थ सिंह, मृत्युंजय सिंह, राम शब्द यादव, हरिकेश यादव, अकबर अली सहित काफी संख्या में छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही!