गोरखपुर! देश के विशालतम राष्ट्रीय महासंगठन “सर्वहितकारी पत्रकार परिवार महासंगठन” के अनुषंगी सर्वहितकारी प्रेस क्लब भारत के उत्तर प्रदेश जैसे विशाल राज्य के प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत कर इसकी जिम्मेदारी तेज तर्रार पत्रकार व समाजसेवी विनय कुमार पाण्डेय को सौपी है गत 25 अगस्त को महासंगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम प्रसाद सागर ने स्थापना दिवस समारोह के दौरान विनय कुमार पाण्डेय को उत्तर प्रदेश सर्वहितकारी प्रेस क्लब का प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा है।
बताते चले कि देश प्रदेश मे पत्रकार उत्पीड़न की घटनाए होना आम हो गई हैं। ऐसे मे सर्वहितकारी प्रेस क्लब भारत पत्रकार हितों की रक्षा करने का कदम उठायेगा!
नव मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार पाण्डेय ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि सर्वहितकारी प्रेस क्लब का गठन उत्तर प्रदेश के सभी जिलों तहसीलों मे शीघ्र पूरा कर लिया जायेगा पूरे प्रदेश को चार जोन मे बांटकर चार प्रदेश उपाध्यक्षों को शीघ्रतिशीघ्र विस्तार की जिम्मेदारी सौप दी गयी है मै स्वयं प्रदेश के सभी जिलाध्यक्षों से सम्पर्क मे रहूंगा किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न अब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा सभी जिलाध्यक्षों को यह निर्देश दिए गए हैं । जनपदों के सभी तहसीलों मे तहसील अध्यक्षों को मनोनीत करें ताकि महासंगठन पत्रकार हितों के लिए मजबूती से लडाई लड सके!
नव मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष विनय पाण्डेय जी को प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पूरे प्रदेश के पत्रकारों मे खुशी की लहर है विनय कुमार पाण्डेय एक लोकप्रिय समाजसेवी के साथ साथ एक प्रमुख समाचारपत्र मे सक्रिय पत्रकारिता भी करते है जुझारू और कर्मठशील ब्यक्तित्व के भी धनी हैं ।
इसके लिए पत्रकार राम प्रवेश उपाध्याय, संजय गुप्ता,अखंड भार्गव,कमालुद्दीन, नासिर हुसैन, पुनीत वर्मा,शेष मणी पांडेय,जलालुद्दीन अंसारी सहित तमाम पत्रकारों ने बधाई दिया है।