जौनपुर। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी के भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीतियों पर विभागीय अमला पलीता लगाने से बाज़ नही आ रहा है। इसी क्रम में एक आरटीओ विभाग भी है जो आए दिन किसी न किसी ख़बर से सुर्खियां बटोरता रहता है। सरकार भले ही ऑन लाइन व्यवस्था के जरिए भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की बात करती हो पर जमीनी स्तर पर सुविधा शुल्क लेने का सिलसिला अब आउट साइडरों के सहारे फल फूल रहा है।
ऐसे ही मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कार्यालय में बैठे बाबू के सामने ही, एक चर्चित आउट साइडर रुपयों के लेने देन की बात करता नज़र आ रहा है।
ऐसे में आसानी से समझा जा सकता है कि सरकार द्वारा अनेक कार्य ऑनलाइन व्यवस्था के तहत किए जाने के बाद भी एआरटीओ कार्यालय में किस तरह से भ्रष्टाचार गोता लगा रहा है और फाइल अप्रूवल कराने के बाबत आवेदकों की जेब को ढीली कर रहा है।
मंडल हेड गिरजाशंकर की रिपोर्ट