कठूमर। दिनेश लेखी। उपखण्ड क्षेत्र में मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार द्वारा आमजन को मौके पर राहत प्रदान करते हुए प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में गुरुवार को पंचायत समिति कठूमर की ग्राम पंचायत बसेठ में प्रशासन गांवों के संग शिविर आयोजित किया गया।
इस कैंप के दौरान लाखन सिंह पुत्र देवकरण जाटव निवासी बसेठ जो कि चलने फिरने में असमर्थ था द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से दिव्यांगजन से संबंधित योजना हेतु संपर्क किया गया। कैंप प्रभारी उपखंड अधिकारी रामकिशोर मीणा विकास अधिकारी समयसिंह मीना ,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से कनिष्ठ सहायक अजय राणा एवं छात्रावास अधीक्षक हरीश कुमार ने मौके पर ही प्रार्थी को दिव्यांगजन संयुक्त सहायता उपकरण योजना में आवेदन करवाया और प्रार्थी को राहत प्रदान करते हुए चिकित्सा विभाग से समन्वय स्थापित कर मौके पर ही प्रार्थी के आवेदन को डॉक्टर द्वारा सत्यापित करवाया गया और बाकी दस्तावेजों की पूर्ति करवा कर मौके पर ही प्रार्थी को ट्राई साइकिल प्रदान की गई।
दिव्यांगजन ने प्रशासन को बार-बार धन्यवाद दिया।