जौनपुर।नगर पंचायत जौनपुर कोतवाली की रहने वाली काजल तिवारी उर्फ मराठिन भौजी ने बीते दिनों मुत्तन दादा यू ट्यूब वीडियो कमेडियन के साथ काम करने वाली ने जिला नही बल्कि पूरे देश व प्रदेश में अपना नाम रोशन किया है ।बताते चले कि उत्तर प्रदेश के जौनपुर शहर कोतवाली की रहने वाली काजल तिवारी उर्फ मराठिन भौजी ने बताया कि इनका जन्म महाराष्ट्र के मुंबई नगर में हुआ हैl बचपन से ही माता माधुरी तिवारी पिता रत्नाकर तिवारी का सहयोग काजल के प्रति पढ़ाई से लेकर एक्टिंग तक की दुनिया में रहा है । मीडिया से इंटर व्यू के दौरान काजल तिवारी ने बताया कि इन्होंने उत्तर प्रदेश के यू ट्यूब चैनल के कमेडियन मुत्तन दादा के साथ कुछ वीडियो बनाया है जिसमे इन्होंने मराठी में बोली है तब से इनको चाहने वाले मराठिन भौजी के नाम से जानने लगे । इन्होंने मुत्तनदादा के अलावा भी यूट्यूबर रोली जौनपुरिया के साथ काम किया है । इसी क्रम में काजल तिवारी ने बताया कि इन्हे मराठी, संस्कृत, अंग्रेजी , गुजराती, अथवा बंगाली भाषाओ का बढ़िया अनुभव है इनकी शैक्षिण योग्यता 12वी पास अथवा MS/CIT महाराष्ट्र बोर्ड मुंबई से की है ।
इन्होंने बताया कि हमारा इंन्टाग्राम पर चैनल है मराठिन भौजी के नाम से जिसमे नॉर्मल गाने वाली वीडियो बनाकर पोस्ट करते थे । फिर इनके साथी अभिषेक निषाद ने उत्तर प्रदेश के मुत्तन दादा कमेडियन के बारे में बताया । इन्होंने मुत्तन दादा के पास जाकर अपना इंटर व्यू दिया और पहले ही बार में इन्हें कमेडियन विडियो के लिए सेलेक्ट कर लिया।
जिससे आज काजल तिवारी उर्फ मराठिन भौजी को पूरा क्षेत्र जानने व पहचानने लगा। काजल तिवारी ने बताया कि आने वालें समय में हम हर एक छोटे बड़े यूट्यूबर कलाकार लोगो के साथ काम करना चाहूंगी इन्होंने कहा कि हम छोटे पर्दे से उठेंगे तो बड़े पर्दे पर काम करने का अवसर मिलेगा । इन्होंने बताया कि कही सूटिंग या एक्टिंग के लिए बुलावा आता है तो इनकी माता इन्हे अपने साथ ले जाती आती है।