कठूमर। दिनेश लेखी। उपखंड क्षेत्र के यू.टी.बी नर्सेज पैरामेडिकल संविदा कर्मियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शनिवार को खेरली स्थित निवास पर विधायक बाबूलाल बैरवा को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन पत्र।
विधायक निजी सचिव वीरू बैरवा ने नर्सेज पैरामेडिकल के ज्ञापन के माध्यम से बताया की नर्सेज पैरामेडिकल संविदाकर्मियों ने अपनी मांगों में यू.टी.बी स्टाफ की सेवायें वित्तीय वर्ष इक्कतीस मार्च 2022 से बढाकर नियमित कर्मचारी उपलब्ध होने तक व समस्त यूं.टी.बी स्टाफ की सेवा समाप्ति के आदेश को निरस्त करते हुए सेवा अभिवृद्धि कर सेवाये निरन्तर रखें।
समस्त यू.टी.बी कार्मिको को राजस्थान कांट्रेक्चुअल टू हायरिंग सिविल पोस्ट रूल्स 2022 के तहत स्क्रीनिंग करके संविदा नियमों में यू.टी.बी स्टाफ को लिया जाए। एवं यूं.टी.बी स्टाफ का वेतन आहरण संविदा एन.एच.एम के बजट हैंड से किया जाये ताकि समय पर वेतन मिल सके।
इस दौरान विधायक पुत्र अमिताभ बैरवा ,जगराम वैध, संतोष कैरव बसेठ, यू.टी.बी जिला उपाध्यक्ष दिलीप कसाना, हरिओम फौजदार, अनिल मीणा, शैलेश कुमारी, वन्दना अवस्थी, नेहा कुमारी, सीमा कुन्तल, हिमांशु कुमारी, श्यामसुंदर, नवीन कुमार, रवि, महेश, सहित पैरामेडिकल संविदाकर्मी व अन्य लोग मौजूद रहे।