केंद्रीय मंत्री स्मृति ज़ुबिन ईरानी ने अमेठी को दिया करोड़ों की सौगात
अमेठी। 27 अगस्त को केंद्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय भारत सरकार/सांसद अमेठी स्मृति जुबिन इरानी ने अपने दो दिवसीय जनपद अमेठी व रायबरेली भ्रमण के दौरान तहसील मुसाफिरखाना अंतर्गत कादूनाला स्थित भाले सुल्तानी शहीद स्मारक स्थल पर पुष्प अर्पित कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों/शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
इसके पश्चात उन्होंने वन विभाग द्वारा 133.40 लाख की लागत से कादूनाला वेटलैण्ड संरक्षण एवं इको पर्यटन स्थल का फीता काटकर लोकार्पण किया। इस दौरान सांसद के साथ राज्यमंत्री वन पर्यावरण जंतु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग उत्तर प्रदेश के0पी0 मलिक, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) वन पर्यावरण जंतु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग उत्तर प्रदेश डा. अरुण कुमार, राज्यमंत्री संसदीय कार्य चिकित्सा शिक्षा चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश मयंकेश्वर शरण सिंह, विधायक जगदीशपुर सुरेश पासी मौजूद रहे।
इस दौरान सांसद एवं राज्य मंत्रियों ने कादूनाला वेटलैंड संरक्षण एवं इको पर्यटन स्थल में वन विभाग द्वारा कराए गए कार्यों का अवलोकन किया एवं हरिशंकरी का पौधा रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
सांसद ने कहा कि अमेठी में वन विभाग द्वारा मुसाफिरखाना रेंज के अंतर्गत जौनपुर लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कादूनाला स्थित 40 हेक्टेयर क्षेत्र में नमामि गंगे योजना अंतर्गत कादू नाला वेटलैंड संरक्षण एवं इको पर्यटन स्थल विकसित किया गया है जहां पर पर्यटक भ्रमण करके स्थानीय वन्यजीवों, पक्षियों, वनस्पतियों एवं प्राकृतिक सौंदर्य का लुफ्त उठा सकते हैं।
इस दौरान प्रभागीय वनाधिकारी एम0एन0 सिंह ने बताया कि कादूनाला वेटलैंड संरक्षण एवं इको पर्यटन स्थल में कादू नाला इंटरप्रिटेशन सेंटर, नेचर ट्रेल एवं फुट ओवर ब्रिज, चिल्ड्रन पार्क, वॉच टावर, सेल्फी प्वाइंट, कादू नाला के किनारे एक पक्का घाट, चार तालाब, साइकिल पथ, जन सुविधाओं एवं पर्यटकों के लिए महिला व पुरुष वाशरूम तथा पीने के लिए शुद्ध पानी की व्यवस्था भी उपलब्ध है।
इस दौरान सांसद ने कहा कि कादू नाला वेटलैंड संरक्षण एवं इको पर्यटन स्थल में पर्यटकों के लिए नौका बिहार की भी व्यवस्था कराई जाएगी यहां पर अमेठी जनपद के साथ ही आसपास के जनपद व पर्यटक आकर नौका विहार एवं इको पर्यटन स्थल का लुफ्त उठा सकेंगे। इस दौरान सांसद ने राज्यमंत्री केपी मलिक से आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सम्मान में भाले सुल्तानी शहीद स्मारक स्थल का नाम बदलकर वीर भाले सुल्तानी शौर्य वन स्थली रखने का अनुरोध किया जिस पर राज्यमंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी से अनुमोदन लेने के उपरांत भाले सुल्तानी शहीद स्मारक स्थल का नाम बदलने की कार्यवाही की जाएगी।
इसके उपरांत सांसद ने विकासखंड जामों अंतर्गत ग्राम पंचायत सूखी बाजगढ़ में खेल के मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अति कुपोषित बच्चों को पोषाहार/पोषण किट का वितरण किया तथा कोविड-19 संक्रमण से जिन बच्चों ने अपने माता व पिता को खोया उन्हें लैपटॉप वितरित किया। इसके पश्चात उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत 8828.83 लाख की लागत से 26 नग ग्रामीण पाइप पेयजल परियोजना का लोकार्पण/शिलान्यास किया तथा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 8072.27 लाख की लागत से 116.08 किमी लंबाई की 16 सड़कों का लोकार्पण/शिलान्यास किया।
इस दौरान सांसद सहित राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी, जगदीशपुर ब्लॉक प्रमुख राजेश विक्रम सिंह,विधायक जगदीशपुर सुरेश पासी, पूर्व विधायक दादा तेजभान सिंह व चंद्र प्रकाश मिश्र ने जनसभा को संबोधित किया। इसके पश्चात सांसद ने ग्राम पंचायत सूखी बाजगढ़ में 21.83 लाख की लागत से मनरेगा योजना अंतर्गत निर्मित कराए गए अमृत सरोवर का लोकार्पण किया एवं पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
ममता संजीव दुबे प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं विभागाध्यक्ष लखनऊ, रेणु सिंह मुख्य वन संरक्षक मध्य क्षेत्र लखनऊ, केपी दुबे प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव उत्तर प्रदेश लखनऊ, डॉ अनिरुद्ध पांडे वन संरक्षक सरयू वृत्त अयोध्या, पुलिस अधीक्षक इलामारन जी, मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एके सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक वीके पांडे, प्रभागीय वनाधिकारी एमएन सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए आशुतोष दुबे, उप जिलाधिकारी मुसाफिरखाना सविता यादव, तिलोई फाल्गुनी सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष श्रीवास्तव, भाजपा जिलाध्यक्ष भाजपा दुर्गेश त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर सहित अन्य संबंधित अधिकारी जनप्रतिनिधिगण व भारी संख्या में जन सामान्य मौजूद रहे।
रिपोर्ट- रमेश गुप्ता विशु