राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ भारत गोरखपुर इकाई एवं सनराइज कोचिंग सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में तुर्कमानपुर महानगर कार्यालय राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ भारत गोरखपुर इकाई पर एक ई श्रम कार्ड और वोटर आईडी कार्ड का कैंप लगाया गया।
कार्यक्रम के संयोजक 323 गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा भावी प्रत्याशी ई. मिन्नत गोरखपुरी ने बताया कि इसका उद्देश्य लोगों को ई श्रम कार्ड के बारे में और उस से होने वाले लाभ बारे में अवगत कराना था और लोगों की सहायता करनी थी ताकि उनका ई श्रम कार्ड आसानी से बन जाए। कार्यक्रम के संयोजक मोहम्मद आकिब अंसारी ने बताया कि राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ भारत गोरखपुर इकाई निरंतर लोगों की सहायता के लिए कोई ना कोई कार्य करती रहती है उसी कड़ी में यह कैंप लगाया गया जिसका उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ पहुंचाना है। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हाजी जलालुद्दीन कादरी ने बताया कि लगभग डेढ़ सौ से अधिक लोगों ने ई श्रम कार्ड के लिए आवेदन किया है जबकि तीन सौ के आसपास वोटर आईडी कार्ड के लिए लोगों ने आवेदन किया है। वोटर आई डी के क्रम में वरिष्ठ छात्र नेता मक़सूद आलम साहब ने लगभग 300 लोगों के फॉर्म को भरा और उन लोगों से वोटर आई डी की अहमियत को समझाया।
इस अवसर पर सरदार जसपाल सिंह, शमशाद आलम एडवोकेट, मकसूद अली, इमरान खान,अयान अहमद, नूरूल हुदा, मुर्तुज़ा रहमानी, कैफुलवरा, हाज़ी अब्दुल्लाह (डब्लू), मोहम्मद फुरकान अंसारी, आदि मौजूद रहे।