मण्डल हेड गिरजा शंकर निषाद की रिपोर्ट
जौनपुर। नगर के थाना कोतवाली अंतर्गत क्षेत्र कटघरा निवासी मोहम्मद साजिद पुत्र मोहम्मद रियाज को सुबह एक फोन आता है जो अपने आप को मोहम्मद साजिद का दोस्त बताता है जिसका नाम साजिद है जो मुंबई में रहता है वास्तविकता यह है कि साजिद का भी एक मित्र साजिद नामक मुंबई में रहता है जिसे लगा उसी ने उसे फोन कर हालचाल लिया जिसके बाद उसने बताया कि उसकी मां की तबीयत खराब है जो जौनपुर में है उसके इलाज के लिए मैं तुम्हें ₹20000 फोन पे के माध्यम से भेज रहा हूं तुम वह पैसा मेरी मां को दे देना, जिससे वह अपना इलाज करा सकेगी,
जिसके बाद मोहम्मद साजिद से मुंबई के रहने वाले साजिद नामक 420 ने साजिद से उसका फोन पर अकाउंट से जुड़ा नंबर पूछा जिसके बाद ओटीपी कोड आया जिसके बाद फोन कर ओटीपी कोड मांगा जिसके बाद कटघरा निवासी मोहम्मद साजिद के अकाउंट से तीन बार में ₹80000 की ठगी हो जाती है जिससे वह अवाक रह जाता है जिसके बाद वह बार-बार फोन कर विनती करता है कि मेरा पैसा वापस कर दो उधर से कोई जवाब न मिलने पर मोहम्मद साजिद को समझ में आ गया तो उसके साथ बहुत बड़ी ठगी हो गई है, जो एक 420 व्यक्ति द्वारा ठगी का शिकार हुआ है जो लुटा पिटा न्याय की गुहार लेकर पहुंचा थाना कोतवाली, उक्त घटना से सम्बन्धित सभी फोन रिकार्डिंग पीड़ित युवक के फोन मे कैद हो गई है।