गोरखपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी आशुतोष मिश्रा के निर्देश पर एडिशनल सीएमओ नन्द कुमार पाण्डेय ने शनिवार को भटहट सीएचसी का दौरा किया। सरकारी आवास को खाली करा कर अन्य कर्मचारी को सौंप दिया। वहीं गेट के सामने संचालित दो पैथलॉजी की निरीक्षण किया। दोनो को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। उनके जाने के बाद ही दोनो संचालक आपस में भिड़ गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भटहट में सीएचसी पर पूर्व में तैनात डॉ जेपी कुशवाहा को सरकारी आवास आवंटन किया गया था। उनके हस्तांतरण के बाद सरकारी आवास में पैथलॉजी संचालक रहता था। जो चिकित्सक का करीबी बताया जाता है। एसीएमओ व प्रभारी सीएचसी अधीक्षक एके चौरसिया द्वारा आवास खाली करने के लिए चिकित्सक को कई बार नोटिस दिया गया। इसके बावजूद उन्होंने आवास खाली नहीं किया। मामला तुल पकड़ता देख शनिवार को एसीएमओ डा नन्द कुमार सीएचसी भटहट पहुंच कर आवास को खाली कराया। वहीं उन्होंने बीएसडब्ल्यू के कर्मचारी को आवास की चाभी सौंप दिया। इसके उपरांत एसीएमओ सीएचसी गेट के सामने संचालित पैथलॉजी की जांच करने पहुंचे। वहां पैथलाजी संचालक सटर गिराकर गायब हो गया। वहीं बगल में संचालित सैम्पल कलेक्शन सेन्टर के कर्मियों से एसीएमओ ने पेपर दिखाने को कहे तो कर्मी असमर्थ रहे।
एसीएमओ नन्द कुमार ने बताया कि एक पैथलाजी बन्द मिला है। दूसरे सैम्पल कलेक्शन सेन्टर द्वारा दस्तावेज न दिखाने पर दोनो से नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसकी रिपोर्ट सीएमओ को भेज दी गई है।
एडीशनल सीएमओ डा नन्द कुमार को सीएचसी भटहट से निकलते ही उक्त दोनो संचलक आपस में भिड़ गये।