मण्डल हेड गिरजा शंकर निषाद की रिपोर्ट
उटरुकला/नौपेड़वा 23 मार्च 1931, वह तारीख़ जिसको कभी भुला नहीं जा सकता है। इसी दिन आज़ादी के मतवाले अमर शहीद भगतसिंह ,सुखदेव ,राजगुरु ने राष्ट्र की स्वाधीनता के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया
शहीद_दिवस के अवसर पर वाराणसी मंडल प्रभारी श्रवण कुमार निषाद एवं शहीद समरसता मिशन के कार्यकर्ताओं के द्वारा बक्शा ब्लॉक के उटरुकला में अमर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा एवं उद्दयान की सफाई कर प्रतिमा का दुग्धाभिषेक कर श्रद्धांजलि दिया और शहीदों की प्रेरणा से समरस एवं सशक्त भारत के निर्माण का संकल्प लिया। विद्यार्थीयों को पेन और कॉपी वितरित किया गया इस अवसर पर सत्यप्रकाश शुक्ल (प्रबंधक) जीतेन्द्र सिंह (जुगुनू) सर्वेश बिंद (बीडीसी), मनोज कौशिक अमरजीतबिंद,जनार्दन,राहुल,बीरु,वीरेंद्र,विनोद,मनोज मौजूद रहे।