गोरखपुर।डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने के लिए आम जनमानस को रैली निकालकर किया गया जागरूक प्रातः 9:00 बजे डा अम्बेडकर शिक्षा निकेतन जूनियर हाईस्कूल, राप्तीनगर प्रथम बशारतपुर में डूडा गोरखपुर व नगर निगम, गोरखपुर के तत्वाधान में स्वंय सहायता समूहों द्वारा डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें स्वंय सहायता समूह की महिलाओं द्वारा रैली का आयोजन किया गया। रैली राप्तीनगर में अन्नपूर्णा चौराहे से MIG-140 होते हुए MIG-112 से पानी टंकी होते हुए राप्तीनगर मेन चौराहा से पावर हाउस पार्षद आवास हिमांशु गैस एजेन्सी से एस०एस० होटल तक पत्रकारपुरम् से मातनहेलिया के मकान होते हुए रामप्रीत चाट भण्डार होते हुए पुनः पावर हाउस पर आकर समाप्त हुई। उक्त रैली में पूर्व पार्षद बृजेश कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह व राजेश तिवारी, नगर निगम के जोनल अधिकारी / सहायक लेखाधिकारी छोटेलाल यादव, मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, डूडा के परियोजना अधिकारी विकास कुमार सिंह व समस्त डूडा, एनयूएलएम व प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के स्टाफ तथा एनयूएलएम संदर्भ संस्था जहाँ विकास ग्रामोद्योग सेवा संस्थान, नन्दानगर व सामुदायिक विकास समिति, सुड़ियाकुआं ने प्रतिभाग किया। इसी प्रकार कल दिनांक 26.03.2023 को प्रातः 9:00 बजे यू०एस०एकेडमी बरगदवा पुनः रैली का आयोजन किया जायेगा।