कठूमर।दिनेश लेखी । उपखंड मुख्यालय पर पंचायत समिति परिसर में बुधवार को सीबीईओ योगेंद्र सिंह कुशवाहा, प्रधानाचार्या विराज चौहान व बलिका विधालय की प्रधानाचार्या बीना मीना आदि के द्वारा
मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, शुद्धिकरण कराने व मतदाता जागृति को लेकर आमजन के लिए पोस्टरों का विमोचन किया गया। तथा सीबीईओ योगेन्द्र कुशवाहा के द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा कस्बे के लच्छी चरण चौराहा, अहिंसा सर्किल, अरावली चौराहा, अंबेडकर पार्क होते हुए कस्बे के मुख्य मार्गो से निकलते हुए हाथों में तख्तियां को लेकर पहचान पत्र बनवाने, अपना नाम शुद्धिकरण करवाने आदि की अलख जगाते हुए रैली निकाली गई।
इस मौके पर प्रधानाचार्या विराज चौहान व राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या बीना मीना के द्वारा वोटर लिस्ट मे नाम जुडवाने व हटवाने एवं संशोधन करवाने हेतू जानकारी दी। और वर्तमान में चलाये जा रहे अभियान के तहत युवा मतदाताओं को मतदान सूची में नाम जुड़वाने के लिये प्रोत्साहित करने व वोटर हेल्प लाइन एप भी डाउनलोड करवाने के साथ-साथ नये वोटर भी जोड़वाने में आमजन से आव्हान किया गया।
इस मौके पर रैली संयोजक शिब्बोराम सोनी, रवि गुप्ता, फूलों मीना, सपना मीना,कमल चौधरी, गोपाल सिंह, जगमोहन जाटव अध्यापक, राकेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।