मण्डल हेड गिरजा शंकर निषाद की रिपोर्ट
जौनपुर। जिले की पुलिस अमानवीय कृत्यों पर उतर कर वर्दी के रौब में आतंक फैला रही है। इससे घर की महिलायें दहषत में है। घर में तीन दिन बाद लड़की की शादी है और पुलिस के आतंक से रिस्तेदार भी परेशान है। इन सब पर लगाम लगाने के लिए गृहस्वामिनी ने डीआईजी से इज्जत बचाने व लड़की की शादी शांतिपूर्ण कराने की गुहार लगायी है।
मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के बर्जी गांव निवासी शान्ति देवी पत्नी भइया लाल ने डीआईजी वाराणसी को भेजे गये शिकायती पत्र में बताया है कि उनके लड़की शादी 31 मई को पड़ी है। उसके देवर राजेन्द्र यादव के विरूद्ध बारात में गाड़ी को लेकर झगड़ा हुआ था। उसी मामले को लेकर मड़ियाहूं के पुलिस वीरेन्द्र पाण्डेय, दीपचन्द, प्रवीण पाण्डेय व कष्यप् दरोगा, घनष्याम शुक्ला, उमेश यादव आदि लोग कल दिन में तीन बजे आये रात में 12 बजे, दो बजे भी धमके और उसका दरवाजा तोड़कर रिश्तेदारी में आये दो नाबालिग को उठा ले गये और अभद्र व्यवहार करने के साथ तीन औरतो की सोने की चेन, झुमका, छीनकर महिलाओं के साथ अभद्रता करते हुए गालियां देने लगे।
उक्त दरोगा ने शादी के लिए रखे सामानों को भी नुकसान पहुंचाया। बार बार में रात घर आकर पुलिस महिलाओं के साथ अषोभनीय कृत्य कर रही है। जिससे उसके रिश्तेदार और औरते डरी सहमी है। मांग किया कि मड़ियाहूं के थानाध्यक्ष को आदेशित किया जाय कि उक्त पुलिस वालों के कृत्यों की जांच कराकर आंक से मुक्ति दिलायी जाय।