गोरखपुर।गोरखपुर महोत्सव में नगर निगम, गोरखपुर द्वारा हरा-गीला, सूखा-नीला कूडे की जानकारी एवं गीले कूडे से घर में ही कैसे कम्पोस्टिंग करे की जानकारी के लिए सामुदायिक एवं घरेलू कम्पोस्टर का तैयार माडल प्रदर्शित किया गया। स्टाल पर विभिन्न आयु वर्ग के लोगो द्वारा कम्पोस्टिंग की विधि तथा कबाड से जुगाड के आधार पर बनाए गये कम्पोस्टर को बनाने के लिए लोगो ने अपनी खासी रूचि दिखायी। विशेष रूप सें घरेलू महिला एवं जिन घरो में किचेन गार्डेन है, ने कम्पोस्टर तैयार करने की जानकारी ली तथा कम्पोस्टर से किस प्रकार के कूडे से और किस विधि से खाद बनाई जाए, इसकी जानकारी प्राप्त की जा रही है। महोत्सव में नगर निगम के स्टाल पर आकर इस प्रकार की जानकारिया प्राप्त करने की रूचि को देखने से यह स्पष्ट होता है, कि नगरवासी साफ सफाई के प्रति अब पहले से काफी जागरूक हो गये है। स्टाल पर आने वालों से बात चीत करने पर यह भी ज्ञात हुआ कि लोगो ने कम्पोस्टिंग करने के लिए प्रयास भी किया लेकिन जानकारी के अभाव में लोग पूरी तरह से सफल नही हुए। थोडी सी जानकारी और सावधानी से लोगो को कम्पोस्टिंग करने की विधि बताई गयी और लोगो को जो जानकारी दी गयी, उससे लोग काफी सन्तुष्ट हुए। घरेलू कम्पोस्टर बनाने हेतु भी लोगो ने जानकारी ली, स्टाल पर प्रदर्शित कम्पोस्टरों के माडलों की तस्वीर और विडियों भी लोगों ने बनाये। किस प्रकार के सामग्रीयों से कम्पोस्टर तैयार किये जा सकते है और कामयाब कम्पोस्टर बनाने के लिए क्या सावधानिया बरती जाएगी, इसकी जानकारी प्राप्त कर अपने घरों में किचेन वेस्ट से कम्पोस्ट बनाने के लिए लोग उत्सुक दिखे। इसके अतिरिक्त पानी की बोतलों की ढक्क्न से तैयार सेल्फी पॉइंट पर लोग अपनी तस्वीरें भी लिए जो उनके लिए एक यादगार पल रहा। इसको फ्राइडेज फॉर फ्यूचर संस्था द्वारा निर्मित किया गया, ऐसी और भी संश्थाये नगर निगम की साथ मिल कर विभिन्न गतिविधियों द्वारा जनता को जागरूक कर रही हैं।