गोरखपुर।स्थानीय कस्बे में चल रहे श्री गणेश पूजा के नौ वे दिन विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने सम्लित होकर प्रसाद ग्रहण किया।भण्डारे का शुभारंभ गणपति जी की पूजा अर्चना एंव आरती के साथ ही उनके चरणों भंडारे का प्रसाद को अर्पित शुरू किया गया।भण्डारे की व्यवस्था भावी प्रधान प्रत्याशी रामु मोदनवाल एंव समिति की देख रेख में हुआ।इस मौके पर अध्यक्ष अमर कसौधन, पूर्व प्रधान सुनील मोदनवाल, रमेश अग्रहरि,विशाल गुप्ता, गोलु,अजय गुप्ता, मोहन, सन्तोष शर्मा,गोविन्द,संजय विश्वकर्मा, संजय गुप्ता, अमर चन्द जायसवाल, सोमनाथ,दिलीप सहित अन्य लोग मौजूद रहे।