मण्डल हेड गिरजा शंकर निषाद की रिपोर्ट
एक ऐसा समय भी था, जब उनके पिता के पास तीनों बहनों की कोचिंग के फीस भरने के लिए भी पैसे नहीं थे।उस समय तीनों बहनों की फीस और पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए पिता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था।पिता को परेशानियों और मुफलिसी से लड़ते देख उन्हें भी आगे बढऩे का जज्बा और सकारात्मक उर्जा मिली। जिसके बाद हर हालात को मात देते हुए तीनों ने सफलता हासिल की। यह कहना दरोगा और उसके समकक्ष पदों के लिए चयनित बदायूं निवासी सगी तीन बहनों का है। जिन्होंने अपने कंधे पर दो स्टार लगाकर परिवार समेत जिले का नाम रोशन किया।बरेली पुलिस लाइन सभागार में दरोगा और उसके समकक्ष पदों के लिए चयनित 194 नवनियुक्त दरोगा को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इसमें बदायूं जिले के गांव उघैती निवासी तीन सगी बहनों शैली गुप्ता, शिल्पी गुप्ता और शिखा गुप्ता को भी एडीजी जोन पीसी मीना ने नियुक्ति पत्र सौंपा।