राजकीय महाविद्यालय कठूमर में एक भी नहीं है शिक्षक, छात्रों ने रैली निकाल किया धरना प्रदर्शन
छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम लाखन सिंह गुर्जर को सौंपा ज्ञापन।
कठूमर । दिनेश लेखी। प्राध्यापक के अभाव में राजकीय महाविद्यालय कठूमर बंद हो जाने से परेशान विधार्थियो ने छात्रसंघ अध्यक्ष पारस के नेतृत्व में मंगलवार को महाविद्यालय में प्राध्यापक लगाने की मांग को लेकर छात्र छात्राओं के साथ गेट और सड़क पर धरना प्रदर्शन कर जम कर हंगामा किया। वही मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम लाखन सिंह गुर्जर को ज्ञापन सौंपा।
छात्रसंघ अध्यक्ष पारस ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय कठूमर में विद्या संबल योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा महाविद्यालय में 5 प्राध्यापक लगाए थे।
जिन्हे 13 मार्च को कार्य मुक्त कर दिया गया।
जिससे महाविधालय के छात्र छात्राओं का अध्ययन कार्य बंद हो गया। वही साथ घोर अन्याय हो रहा है। किसी विषय का पाठ्यक्रम पूरा नहीं हुआ है। तथा प्रायोगिक परीक्षा भी होनी है। इसलिए सभी छात्रों ने रैली निकालकर मांग की है कि पाठ्यक्रम को चालू करने के लिए प्राध्यापक लगाने की मांग की है।
वही महाविद्यालय की नोडल अधिकारी प्राचार्य रेखा शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार ने 28 फरवरी तक विद्या संबल योजना के तहत राजस्थान के समस्त महाविद्यालय में पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए शिक्षकों की नियुक्ति की थी जिसमें राजकीय महाविद्यालय में 5 प्राध्यापकों की नियुक्ति की गई थी जो 13 मार्च को रिलीव कर दिए गए और महाविद्यालय में सिर्फ डॉ महेंद्र सिंह जाजोरिया को एक महीना के कार्य संचालन के लिए लगाया गया है। अभी फिलहाल महाविद्यालय में अभी कोई भी परमानेंट प्रोफेसर नहीं है।