कठूमर ।दिनेश लेखी। उपखंड क्षेत्र मुख्यालय पर रोडवेज बस का कस्बे में नाइट स्टॉप नहीं है। जबकि स्थानीय परिचालक होने के कारण अपनी सुविधा को देखते हुए उन्होंने गांव टिटपुरी में रोडवेज बस नाइट स्टॉप करवा रखा है जो रोजाना अपने घर पहुंच जाते हैं।
वहीं दूसरी तरफ कठूमर उपखंड मुख्यालय से प्रातःकाल में अलवर के लिए सीधी रोडवेज बस सेवा नहीं है। खेडली से चलकर सुबह 8:00 बजे कठूमर आती फिर जाती है।
जबकि उपखंड मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूरी पर स्थित गांव टिटपुरी में रात को बस स्टॉप करती है। जो अलवर से लक्षमणगढ़ हो कर टिटपुरी आती है जो सुबह 6:45 पर अलवर के लिए रवाना होती है। लेकिन कठूमर से जो सवारी अलवर के लिए जाती हैं। उनके लिए सुबह बस सेवा नहीं है या तो उनको टिटपुरी जाना पड़ेगा या नगर जाकर अलवर जाना पड़ेगा पर लोग रोडवेज बस के अभाव में निजी वाहनों व सवारी गाड़ियों में सफर करने को मजबूर है ।
उपखंड मुख्यालय से अलवर को छात्र-छात्राएं पढ़ने के लिए स्कूल कॉलेज व कोचिंग संस्थान में तथा कर्मचारी काम के लिए आते जाते हैं ।
जाटव समाज अध्यक्ष महेश जाटव ने कहा कि कठूमर के विधायक,जिला परिषद ,पंचायत समिति सदस्य, प्रधान व सरपंच पंचायत समिति में होने वाली आम सभा में कठूमर में रोडवेज बस का रात्रि स्टाप को लेकर अभी तक कोई मुद्दा नहीं उठाया है । वहीं जनप्रतिनिधियों द्वारा कस्बे में रोडवेज बस का रात्रि स्टाप को लेकर समय-समय पर प्रस्ताव लेकर राज्य सरकार को भेजे जाते तो कस्बे को इसका लाभ अब तक जरुर मिल सकता था । मगर ऐसा कोई जनप्रतिनिधि नहीं करते हैं । जो दुर्भाग्य की बात है कि कठूमर उपखंड मुख्यालय पर कोई बस का रात्रि स्टॉप नहीं है।