कठूमर । दिनेश लेखी। ग्राम पंचायत सरपंच शेरसिंह मीणा के परिवार से तीन लड़कियां पहले से ही एमबीबीएस कर रही हैं।और चौथे लड़के का बुधवार को एमबीबीएस महाराष्ट्र में सिलेक्शन हुआ है। खास बात तो यह कि चारों बच्चे ही गवर्नमेंट कॉलेज से डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे हैं।
सरपंच शेरसिंह मीणा ने बताया कि मेरा परिवार बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देता है। हमेशा पढ़ाई के प्रति सजग रहता है। लड़कियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान है। जिसमें परिवार को सफलता भी मिल रही है।
इसी क्रम में तीन लड़कियां पहले से ही दो एमबीबीएस व एक बीबीएस वेटरनरी डॉक्टर की पढ़ाई कर रही है। जिसमें सरपंच की भतीजी रीता मीणा पुत्री गोविंद मीणा अध्यापक जिसकी एमबीबीएस पढ़ाई पूरी हो चुकी है। और इसका पीजी में गायनी मिला है। जो लगातार पढ़ाई जा रही है। दूसरी सरपंच की भतीजी बेटी निशा मीणा पुत्री गोविंद मीणा अध्यापक जो तृतीय वर्ष एमबीबीएस में अध्यनरत है। वह भी राजकीय महाविद्यालय से पढ़ाई कर रही है। तीसरी शैलेजा मीणा पुत्री शेरसिंह मीणा सरपंच कठूमर की बेटी है। जिसकी मथुरा से वेटरनरी डॉक्टर की पढ़ाई कर रही है।जो द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत है। और खास बात है। कि चौथे बच्चा सरपंच शेरसिंह मीणा का भतीजा मिलन मीणा पुत्र गोविंद मीणा अध्यापक जिसकी दो बेटी पहले से ही एमबीबीएस राजकीय महाविद्यालय से कर रही है। उसके बेटे का भी बुधवार को महाराष्ट्र के राजकीय कॉलेज में एमबीबीएस के लिए सलेक्शन हुआ है।
इसी को देखते कस्बे में खुशी की लहर है। और गर्व की बात भी है कि एक ही परिवार के चार बच्चे एमबीबीएस पढ़ाई में अध्ययनरत हैं।