तेजीबाज़ार- ( जौनपुर) पूरे नवरात्रि भर माँ दुर्गा की मूर्ति पंडालों में रखकर भक्तगणों ने बड़े ही विधि विधान से पूजा-पाठ किया, पंडाल सजाकर सुबह शाम आरती पूजा की गई, वही दुर्गा पंडालों के अलावा घरों में भी कलश रखकर महिलाएं, पुरुष, युवक, युवतियां आदि लोगों ने नव दिन का व्रत रखकर मातारानी की पूजा की,मंगलवार को नवमी के दिन दुर्गा पंडालों में ब्राह्मणों के सानिध्य में हवन पूजन कराया गया, भारी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे। वही अधिकांश घरों में ब्रती महिलाओं ने नौ कन्याओं की बड़ी ही आस्था के साथ पावँ धुली, कन्याओं का रंगों से पैर भरकर देवी का रूप मानकर उनकी पूजा की उन्हें चुंदरी पहनाई पूड़ी, खीर, हलवा आदि का भोग लगाया भरपेट भोजन करवाया और सभी कन्याओं से आशीर्वाद प्राप्त किया। नौ कन्याओं के साथ भैरव के रूप में एक बच्चें की भी पूजा की गयी।