कठूमर। दिनेश लेखी। गुरुवार को उपखड़ क्षेत्र में धूमधाम के साथ शीतला मनाई गई है ।
वहीं कस्बे के रसाले में स्थित शीतला माता मंदिर में सुबह-सुबह बड़ी संख्या में महिला शीतला माता मंदिर में जाकर बांसोडा का भोग लगाकर खुशहाली की मन्नत मांगती हुई दिखाई दी शीतला माता मंदिर में महिलाओं ने सुबह सुबह सज धज कर शीतला माता को बांसोडा का भोग लगाया महिलाओं का झुंड गीत गाते हुए शीतला माता मंदिर में जाकर शीतला माता की पूजा अर्चना कर अपने नन्हे बच्चों व परिवार की खुशहाली की मन्नतें मांगी।
महिलाओं ने शीतला माता की कथा सुनकर एक दिन पूर्व बनाया गया व्यजनों का भोग लगाकर ठंडे भोजन पूरे दिन खाया जाएगा गुरुवार घरों में भोजन के रूप में ठंडा भोजन ही खाने की परंपरा है। शीतला सप्तमी पर मंदिर को फूल मालाओं से सजाया गया।
शीतला माता मंदिर में भीड़ को देख कर महिलाओं को भी घंटों तक खड़ी रही वहीं माता जी के गीत गाकर मनोरंजन करते नजर आए।