कठूमर । दिनेश लेखी। पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत खेड़ा कल्याणपुर के कैटहेड़ा गांव की ग्रामीण महिला पुरूषो ने विधायक बाबूलाल बैरवा से मुलाकात कर विकट पेयजल समस्या के निदान की मांग की है।
गौरतलव रहे कटेहडा पीएचईडी के सहायक अभियंता उमेश मीना का पुस्तैनी गांव है।
विधायक निजी सचिव वीरू बैरवा ने बताया कि ग्राम पंचायत खेड़ा कल्याणपुर के गांव कैटहेडा से बुग्गा और ट्रैक्टर ट्राली में बैठकर महिला पुरुषों विधायक निवास पर पहुंचे और विधायक बाबूलाल बैरवा से मिलकर गांव में पीने के पानी की समस्या बताई। ग्रामीण महिलाओ ने विधायक को बताया कटेहडा में पीने योग्य पानी नही होने से उन्हे पॉच सौ रू में मंडावर (दौसा) या घाटा भांबर से पानी के टैंकर मंगा कर प्यास बुझानी पड़ रही हैं। ग्रामीणो का कहना है पीएचईडी रिकार्ड में गांव में 18 बोर बताए गए हैं। जबकि मौके पर एक भी चालू हालत में नहीं है। वही पहाडी क्षेत्र होने से 650 फुट गहराई पर मीठे पानी होने के श्रोत है। इतना गहरा वोर करना ग्रामीणो के बस की बात नही है। वही इससे उपर गांव में खारा पानी है।
जिसको लेकर विधायक ने पीएचईडी के सहायक अभियंता उमेश मीना से बात कर शीघ्र ही गांव कैटहेडा में आरओ प्लांट लगवाने के लिये प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये है।
वही विधायक ने ग्रामीणो को आश्वाशन दिया है जून 2022 में पीने के पानी के लिए आरओ प्लांट व्यवस्था की जाएगी।
इधर मजेदार बात तो यह है कि जो कठूमर उपखंड पर पीएचईडी के सहायक अभियंता उमेश मीणा कार्यरत हैं। वे इसी गांव के रहने वाले हैं। फिर भी अपने गांव में पानी की व्यवस्था नहीं हो सकी।
इस मौके पर कैटहेडा गांव की लगभग 100 महिला पुरुष पेयजल समस्या को लेकर विधायक से मुलाकात की और विधायक ने जून 2022 में आरओ प्लांट लगवाने की घोषणा की है।
इस मौके पर खेड़ा कल्याणपुर सरपंच सुरजन सिंह कैटहेडा, अग्नि मीणा, सुरेश मीणा ,सीमा मीना, बबीता मीणा,वसुंधरा मीणा सहित लगभग सौ महिला-पुरुष मौजूद रहे।