गोरखपुर। गोरखपुर जिले के ग्राम पंचायत भटहट में हो रहे अवैध वसूली की नायब तहसीलदार जांच करने पहुंचे भटहट ,,मिली जानकारी के अनुसार भटहट गोरखपुर, ,, जनपद के ग्राम सभा भटहट बाजार में वर्षों से साप्ताहिक बाजार लगता था जिसकी हफ्ते में ताहबाजारी के रूप में वसूली शब्जपोश परिवार के द्वारा किया जाता था, मगर पूर्व प्रधान भटहट उर्मिला देवी के एक शिकायती प्रार्थना पत्र में बाजार में अवैध वसूली की जांच करने पहुंचे नायब तहसीलदार व लेखपाल संदीप यादव ने वहां दुकानदारों से बयान लिया तो बाजार में अपनी दुकान लगा रहे मुख्तार,, राजकुमार पिपराइच, शैलेश गुप्ता, सतीश चंद्र आदि लोगों ने बताया कि स्थानीय ग्राम प्रधान ने अपने कुछ लोगों के द्वारा हम लोगों से 25 से 30 करके लेते । वहीं मीट मंडी के दुकानदारों का कहना है प्रत्येक दुकानदारों से 50 रुपए से लेकर ₹100 तक बैठकी के नाम पर कसबे में एक व्यक्ति के द्वारा लिया जाता है, तहसीलदार महोदय के सूचना पर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी महोदय ने एक व्यक्ति जो अवैध रूप से वसूली कर रहा था हिरासत में ले लिया । और अपने साथ पुलिस चौकी ले गए।