सुकुल बाजार अमेठी -जी हाँ लोगो को तुरन्त पुलिस सहायता के लिए डायल 112 की स्थापना की गई है
लेकिन कुछ कर्मी चंद पैसों कि खातिर उद्देश्य से भटक चुके हैं
ताजा मामला शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के महोना पश्चिम के पूरे बदई में देखने को मिली
जहाँ सरदारगंज बहुआ से कुछ लोग आए डायल 112 के दलाल से मिले
और पति के घर रखी बाइक को जबरदस्ती घर से निकलवा कर उसके ससुर को दे दिया
दरअसल पूरे बदई निवासी राज का विवाह सरदारगंज थाना मोहनगंज में नवम्बर 2021 में
भारती के साथ हुआ था शादी के बाद पति पत्नी मुम्बई चले गए जहां चरित्र को लेकर दोनों में मारपीट हो गयी
जहां से 2 माह पूर्व भारती वापस आ गयी और रायबरेली में दहेज उत्पीड़न मारपीट का रायबरेली
न्यायालय में वाद दायर कर दिया उधर राज ने भी विदाई दावा दाखिल कर दिया
राज की मां का आरोप है कि घर के सारे जेवर व नकदी उठा ले गयी
बुधवार को भारती का पिता डायल 112 के दलाल से मिला
112 कि टीम में डायल 112 पर काल करने की सलाह दी
फिर कुछ पैसे लेकर राज के ससुर को राज के घर से बाइक निकलवाकर दे दी
जबकि बाइक भारती के नाम है और मौके पर भारती थी ही नही
फिर डायल 112 किसी अन्य को बाइक कैसे सुपुर्द कर दी
थाना पर किसी कारण बन्द हुई गाड़ी को बिना मालिक के न्यायालय के आदेश के बाद भी अन्य को नही देती
फिर सरेआम बाइक को न थाना ले गए न न्यायालय सीधा पुलिसिया रोब दिखाते हुए
घरवालों को धमकाकर बाइक दे दिया जब मामला सोसल मीडिया पर वायरल हुआ तो
अमेठी पुलिस का जबाब था बाइक मालिक को बाइक दे दिया गया
आखिर ऐसे कर्मियों पर कार्यवाही कब होगी इस पर लोगो की नजर है ।
रिपोर्ट- रमेश गुप्ता विशु