कठूमर। दिनेश लेखी। कस्बे में गणगौर मेले का समापन पर गुरुवार की रात्रि को कृष्ण लीला के साथ हो गया। राधे बृज लोक कला समिति मथुरा द्धारा रासलीला,फूलों की होली, मयूर नृत्य आदि कार्यक्रम दिखाये गये।
सरपंच शेर सिंह मीणा ने बताया कि गणगौर मेले के समापन के दिन गुरुवार को रासलीला जिसमे कृष्ण भगवान की रासलीला, फूलों की होली, मयूर नृत्य का पंडाल में बैठे सभी महिला पुरुषों ने भरपूर आनंद उठाया और पंडाल में बैठे दर्शको ने नृत्य कलाकारों का तालियां बजाकर मान बढ़ाया। वही महिला कलाकार द्धारा सिर पर रखकर अग्नि जला कर चाय बना कर आश्चर्यजनक करतब दिखाया।
वही ग्राम पंचायत कठूमर उपसरपंच मेवा देवी के पुत्र राजीव ने अपने सिर पर 6 गिलास रखकर उन पर पानी का भरा मटका रखकर लोक नृत्य किया। जिसका दर्शको ने तालियो से उत्साह बढाया।
वही इस मौके पर मेले में सहयोग करने वाले स्वयं सेवको का साफा माला और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील बजाज, विजेंद्र चौधरी विजय सिंह, जाटव समाज अध्यक्ष महेश जाटव, रामबाबू, उप सरपंच प्रतिनिधि श्याम सुंदर मौजूद रहे वही मंच संचालन बद्री पीटीआई ने किया।