गोरखपुर से पंकज मोदनवाल की रिपोर्ट
गोरखपुर। भटहट विकास खण्ड के ग्राम बैलों में स्थित अलहम निश्वा विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को पाठ्य पुस्तक का फ्री में वितरण ग्राम बैलो के पूर्व ग्राम प्रधान उदय भान सिंह द्वारा किया गया ।इस अवसर पर प्रबंधक खैरुल्लाह अध्यापिका रेहाना खातून व लकी पाल तथा अनुचर शोभा पाल मौजूद रहे। विदित हो इस विद्यालय में उन बच्चों को शिक्षा दी जाती है।जो कभी विद्यालय नही जा पाते। कुछ ही दिनों में यह नौनिहाल एक नए लुक ड्रेस टाई बेल्ट में नजर आएंगे। पाठ्यपुस्तक पाकर बच्चों के चेहरे पर जो खुशी देखी गई, शायद करोड़ों पाकर किसी के दिल में वह खुशी आई होगी ।निशुल्क सभी अन्य सामग्रियों का वितरण यहां किया जाता है। इसमें क्षेत्र के तमाम लोग इस विद्यालय में सहयोग करते हैं । भटहट ब्लॉक का शिक्षा के क्षेत्र में ऐसा विद्यालय शायद यह पहला होगा ।इस विद्यालय के प्रबंधक खैरुल्लाह तथा संचालक क्षेत्र के गांव के बगल ग्रामसभा महुआ महुई परतावल महाराजगंज के बाबू सुभाष चंद्र सिंह* हैं।