कठूमर। दिनेश लेखी। कस्बे के बस स्टैंड से मंगलवार को सुबह 8:00 बजे खाटू श्याम के लिए 10वीं बस यात्रा गई।
कठूमर ग्राम पंचायत के उपसरपंच प्रतिनिधि श्याम सुंदर ने बताया कि कठूमर कस्बे से प्रत्येक महीने खाटू श्याम बाबा के दर्शन करने के लिए श्याम भक्तों की बस यात्रा गई जिसमें क्षेत्र के लोग प्रत्येक महीना बाबा के दर्शन करने जाते हैं।
बाबा खाटू श्याम का संबंध महाभारत काल से माना जाता है यह पांडुपुत्र भीम के पुत्र थे खाटू श्याम की अपार शक्ति और क्षमता से प्रभावित होकर श्री कृष्ण ने इन्हें कलयुग में अपने नाम से पूजा जाने का वरदान दिया।
बाबा खाटू श्याम की पदयात्रा कठूमर से प्रत्येक महीने बस द्वारा काफी भक्तगण क्षेत्र से बस यात्रा कर खाटू श्याम के दर्शन करते हैं। बस यात्रा में जाने वाले सभी भक्तजनों के लिए चाय नाश्ता खाना पीना कराया जाता है।
बस यात्रा में जाने वाले भक्त जनों की व्यवस्था करने वाले में यतीश सोनी रामअवतार राहुल जैन रिंकू दुरेजा आदि।