बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के गौरीशंकर मंदिर प्रांगण में चल रही श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में मंगलवार को छठवें दिवस में श्री धाम वृंदावन से पधारे सूरज शुक्ल जी महराज ने श्री कृष्ण विवाहोत्सव का अद्भुत वर्णन करते हुए श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने कहा भगवान कि कथा जीवन की व्यथा हरने वाली होती है। आगे उन्होंने कहा जो दुष्ट भगवान श्री कृष्ण के रास लीला को काम लीला से जोड़ते हैं, वह पाप के भागीदार होंगे। भगवान की रास लीला में स्वयं देवी पार्वती उपस्थित हुई थीं। बता दें कि गौरीशंकर धाम में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ 24-30 अक्टूबर तक किया है। आयोजकगण हरि गोविंद सेठ, रामेल रसाल तिवारी, सिद्धार्थ सिंह, नीलेश सिंह पत्रकार, दिनेश यादव प्रधान , जय प्रकाश तिवारी, चंचल सिंह समेत सभी क्षेत्रवासी मौजूद रहे।