गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव पुलिस लाइन व्हाइट हाउस सभागार में मिशन शक्ति, शक्ति दीदी, एंटी रोमियो अभियान के संबंध में जनपद के थानों के एंटी रोमियो प्रभारी और महिला बीट आरक्षियों के साथ गोष्ठी की। उन्होंने आवश्यक निर्देश। एसएसपी ने निर्देश दिए कि सभी अपने-अपने बीट क्षेत्र में जाकर प्रार्थना पत्रों की जांच करें व बीट क्षेत्र में आने वाले गांवों मे महिलाओं से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुनें।
एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने कहा कि सभी महिला बीट पुलिस अधिकारी प्रत्येक फरियादियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक से सुनें। उनसे सौम्य व्यवहार कर उनकी शिकायत/समस्या का समाधान अविलंब किया जाना चाहिए। महिलाओं और बालिकाओं में सुरक्षा एवं विश्वास का वातावरण बनाए रखने के उद्देश्य से चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाले प्रमुख कस्बों, बाजारों, स्कूल-कॉलेजों, कोचिंग संस्थानों व बैंकों के आसपास निरंतर भ्रमणशील रहकर चेकिंग करने के लिए महिलाओं से संबंधित अपराधों के बारे में अपने बीट क्षेत्र में जागरूक करने व छात्राओं/महिलाओं को उनके सुरक्षार्थ व सहायता हेतु शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अपराध इंदु प्रभात सिंह भी रही मौजूद
वही एडीजी कमिश्नर डीएम एसएसपी जुम्मे की नमाज़ के वक्त सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
आगामी दिनों में पड़ने वाले नवरात्रि, दशहरा एवं अन्य विभिन्न त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराने हेतु मंडलायुक्त अनिल ढींगरा, एडीजी अखिल कुमार, जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, एसएसपी डा0 गौरव ग्रोवर ने शहर में विभिन्न स्थानों का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। मंडलायुक्त ने बैंक रोड, बबीना, रेती एवं बक्शीपुर चौराहे पर पड़ने वाली विभिन्न मस्जिदों में जुम्मे के नमाज़ के वक्त सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।