मण्डल हेड गिरजा शंकर निषाद की रिपोर्ट
जौनपुर जनपद ग्राम सभा बैजा रामपुर की निवासिनी बबिता शुक्ला का असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर होने से गांव व पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। आपको बताते चले कि बबिता शुक्ला महेंद्र नाथ शुक्ल की पुत्री है। जो की गढ़ा बाघराय के निवासी हैं। बबिता शुक्ला की प्रारम्भिक शिक्षा नवयुग विद्या मंदिर गढ़ा बाघराय में हुई, इंटर की शिक्षा श्री नारायण सिन्हा इंटर कॉलेज सरायहरखु, स्नातक की शिक्षा भोला नाथ मिश्र कालेज, व प्रस्नातक की पढ़ाई राजा हरपाल सिंह कालेज सिंगरामऊ से पूर्ण की। बबिता शुक्ला से पूछने पर बताती हैं की मेरी सफलता का सारा श्रेय ससुर दयाशंकर शुक्ल व पति विनय कुमार शुक्ल को देती है। गुरु संजय सिंह का भी इनकी सफलता में श्रेय रहा हैं। बबिता शुक्ला पढ़ाई में बहुत होनहार थी। इतना कठिन परिश्रम करके सफलता हासिल की, जो अपने आप में महिलाओं के लिए एक संदेश है।