महोबा – फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम (एम0डी0ए0 दिनांक 02.12.2021 से17.12.2021 तक) हेतु द्वितीय अन्तर्विभागीय बैठक जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी। जिलाधिकारी द्वारा स्वयं एवं उपस्थित सभी अधिकारी /कर्मचारियो को फाइलेरिया की दवा खिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया एवं सभी जन मानस से फाइलेरिया की दवा खाने की अपील की ताकि हमारा जनपद फाइलेरिया मुक्त हो सके।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एम.के.सिन्हा ने बताया कि एम0डी0ए0 कार्यक्रम हेतु जनपद में 818 टीमे लगायी गयी है जोकि जनपद मे आठ लाख सत्तर हजार जनसंख्या को अपने सामने दवा खिलायेगी जनपद महोबा में टीमो को देखने के लिए 136 सुपरवाइजर लगाये गये है।जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि 02 वर्श से छोटे बच्चे, गर्भवती महिलाएं एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियो को दवा नही खिलानी है एंव खाली पेट दवा नही खानी है।